Tuesday 18 August 2015

मिल्क मेड बनाने की विधि - Milk Made Recipes

३०० ग्राम मिल्क मेड बनाने के लिए 

सामग्री - 
४ कटोरी दूध 
१ कटोरी शक्कर  
१ चुटकी मीठा ोडा (सोडियम बाई कार्बोनेट) 

विधि-  
एक बर्तन में सारी सामग्री डालकर धीमी ऑच पर उबाले, और उसे इतना उबालें जब तक कि दूध १ कटोरी  रह जाए, गैस बंद करके ठंडा होने दे। 
आपका मिल्क मेड तैयार हैं।

इसे आप केक और मिठाई बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।