Wednesday, 19 August 2015

भुट्टें का किस बनाने की विधि

भुट्टें का किस बनाने की विधि


४ व्यक्तियों के लिये
  
सामग्री

  • ४  बड़े आकार के  नरम भुट्टें ( द्दूकस किये हुए) 
  • मध्यम आकार का प्याज़ ( बारिक कटा हुआ) 
  • ३ हरी मिर्च ( बारिक कटी हुई) 
  • १ छोटा चम्मच सौंप  
  • छोटा चम्मच राई 
  • १ चुटकी हिंग 
  • १ छोटा चम्मच लाल मिर्च  
  • १/२ छोटा चम्मच हल्दी  
  • १/२ छोटा चम्मच गरम मसाला  
  • बड़ें चम्मच बेसन 
  • छोटे चम्मच क्कर 
  • २ छोटे  चम्मच  नींबू  का रस 
  • नमक स्वादानुसार 
  • बड़े चम्मच तेल 
  • २ कप दूध 
  • बारिक कटा हरा धनिया 
                       

विधि

कड़ाई में तेल गर्म करें, उसमें सौंफ, हिंग और राई डालें उसके बाद उसमें हरी मिर्च ,प्याज़ डालकर भुनेंगे जब तक की प्याज़ सुनहरा न हो जाए।

प्याज भुन जाने के बाद उसमें कद्दूकस किया भुट्टा और दूध मिलाकर अच्छी तरह तब तक पकाएंगें जब तक दूध पूरा सूख जाएँ (मिश्रण को हर १ मिनट में हिलाते रहें)

दूध सूख जाने के बाद उसमें हल्दी, नमक, लाल मिर्च और गरम मसाला डालकर अच्छे से हिलाएंगें|

५मिनिट बाद मिश्रण में बेसन डालकर अच्छी तरह मिलाएंगें जब तक की मिश्रण का रंग सुनहरा लाल न हो जाएँ

रंग सुनहरा होनें के बाद शक्कर मिलाकर २ मिनट और पकाएंगें।

अब गैस बंद कर दे और ऊपर से हरा धनिया और नींबू डालकर परोसें।